नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये तैयार हैं जिससे उन्हें दिल्ली की मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया जिसकी अगुआई सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे।
इशांत इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं खेल सके। पता चला है कि इशांत सभी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।
ये भी पढ़ें - NZ vs PAK : पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, शादाब खान के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेले थे और उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक भी जड़ा था। चयन पैनल ने 42 सदस्यीय विशाल टीम का चयन किया है जिसमें अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद, नीतिश राणा, पवन सुयाल और मनन शर्मा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने बताया दूसरे दिन क्या रहेगा भारतीय बल्लेबाजों का प्लान?
पैनल ने शुक्रवार को बैठक में टीम का चयन किया और सभी खिलाड़ियों से मुख्य कोच राजकुमार शर्मा और कोच गुरशरण सिंह को रिपोर्ट करने को कहा है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : इन आरोपों से बचने के लिए सुनील गावस्कर नहीं कर रहे रहाणे का समर्थन, कही ये बड़ी बात
दिल्ली की संभावित टीम
शिखर धवन (कप्तान), इशांत शर्मा, नितीश राणा, अनुज रावत, जोंटी सिद्धू, क्षितिज शर्मा, हिम्मत सिंह, ललित यादव, ध्रुव शौरी, हितेन दलाल, प्रदीप भवन, सिमरजीत सिंह, सिद्धांत शर्मा, कुंवर बिधुरी, विकास मिश्रा, शिवांक वशिष्ठ , मनन शर्मा, मनजोत कालरा, कुलवंत खेजरोलिया, पवन नेगी, शिवम शर्मा, आयुष बडोनी, अंकुर कौशिक, योगेश नागर, ऋतिक कनौजिया, तेजस बड़का, वैभव कांडपाल, अजय अहलावत, करण डागर, उन्मुक्त चंद, लक्ष्मण चंद, लक्ष्मण सिंह सिंह, विनायक गुप्ता, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, अर्चित बख्शी, सनत सांगवान, प्रदीप मलिक, वैभव रावल, जतिन यादव।