टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का बल्ला वनडे सीरीज में जमकर धमाल मचा रहा है। पहले वनडे में धवन ने जहां अच्छी बल्लेबाजी की थी, तो वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार नाबाद अर्धशतक ठोका था। अच्छी बल्लेबाजी पर धवन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का ये मेरा दूसरा दौरा है और मैं इसके लिए बेहतर तैयारी के साथ आया था। मैंने खुद को इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार किया था। इससे बड़ा फर्क पड़ा।
धवन ने साथ ही ये भी माना कि भारतीय वनडे टीम के पास अब सही संतुलन और एक्स फैक्टर है जिससे टीम कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है। धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, ‘हमारे पास काफी अनुभव है। अच्छी बात ये है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है।’
धवन ने आगे कहा, ‘हार्दिक पंड्या जैसे हरफनमौला के होने से टीम संतुलित हो गई है। हमारे पास स्पिनरों को जल्दी नहीं उतारने का विकल्प है। इससे टीम में लचीलापन बढ़ गया है। हमें पता है कि स्पिनरों को देर से गेंद सौंपी जा सकती है और हार्दिक उस समय गेंदबाजी कर सकते हैं। ये एक्स फैक्टर है।’
शुरूआती दो मैच जीतने के बावजूद धवन ने कहा कि उनकी टीम में अतिआत्मविश्वास नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अतिआत्मविश्वास कोई मसला है। हमारे लिए ये बड़ी सीरीज है। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में अच्छा खेला लिहाजा वो वापसी की कोशिश करेंगे।’