Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन बोले, मैं टीम को विश्व कप जिताना चाहता हूं

भारतीय टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन बोले, मैं टीम को विश्व कप जिताना चाहता हूं

शिखर धवन का कहना है कि वह टीम के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर उभरना चाहते हैं और वो भारत को मैच जिताने के साथ-साथ विश्व कप भी जिताना चाहते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 05, 2020 19:48 IST
Shikhar Dhawan, India vs Sri Lanka 1st T20I - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shikhar Dhawan India vs Sri Lanka 1st T20I  Barsapara Cricket Stadium,Guwahati 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन का कहना है कि वह टीम के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर उभरना चाहते हैं और वो भारत को मैच जिताने के साथ-साथ विश्व कप भी जिताना चाहते हैं।

धवन ने मैच से पहले कहा 'पिछले साल मैं काफी चोटों से जूझता रहा, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह एक नया साल है और मुझे इस साल एक नई शुरुआत की उम्मीद है। मैं हमेशा चीजों को सकारात्मक तरीके से लेता हूं। चोटें स्वाभाविक हैं, बस उन्हें मेरी प्रगति में ले जाएं।'

इसके आगे उन्होंने कहा 'इस वर्ष बहुत सारे रन बनाने के साथ साथ टीम के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में सामना आना चाहता हूं। ताकि मैं टीम को मैच और विश्व कप जीताने में मदद कर सकूं। इस सीरीज मेरे पास रन बनाने का अच्छा मौका है। मैं हमेशा अपने खेल को विकसित कर रहा हूं और नए शॉट्स पर भी काम कर रहा हूं।'

उल्लेखनीय है, शिखर धवन चोट के कारण पिछले साल के अंत में हुई वेस्टइंडीज सीरीज में टिम का हिस्सा नहीं थे। धवन भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे। वहीं वनडे फॉर्मेट में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में भारतीय टीम की जर्सी में दिखे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement