Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर धवन के पास सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका, विराट कोहली के बाद करेंगे ये कारनामा

शिखर धवन के पास सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका, विराट कोहली के बाद करेंगे ये कारनामा

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धवन 23 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 17, 2021 18:58 IST
Shikhar Dhawan has chance to break Sourav Ganguly's record, after Virat Kohli will do this feat
Image Source : GETTY IMAGES Shikhar Dhawan has chance to break Sourav Ganguly's record, after Virat Kohli will do this feat

भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 18 जुलाई को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। श्रीलंका के कैंप में हुई कोरोनावायरस की एंट्री के बाद यह सीरीज 5 दिन देरी से शुरू हो रही है। आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शिखर धवन के पास पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है।

बता दें, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में यह टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंची है चूंकि सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। शिखर धवन इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं और टीम में ईशान किशन, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं।

बात धवन के रिकॉर्ड की करें तो अगर श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धवन 23 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इस मुकाबम तक सबसे तेज पहुंचने का रिकॉर्ड विराट कोहली (136 पारी) के नाम है, वहीं सौरव गांगुली ने यह रिकॉर्ड 147 पारियों में बनाया था। इस समय धवन के नाम 139 पारियों में 5977 रन है। 

अगर धवन ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में 6000 वनडे रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में 123 पारियां ली थी, वहीं केन विलियमसन 139 पारियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए भारती टीम - शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement