नई दिल्ली: भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौटेंगे। दरअसल धवन की मां बीमार हैं। जिसकी वजह से वो आखिरी वनडे मैच और एकलौते टी 20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सिरीज का आखिरी वनडे मैच 3 सितंबर को खेलना है।
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिखर धवन आखिरी वनडे और एकमात्र टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वो अपनी बीमार मां से मिलने के लिए भारत रवाना हो रहे हैं। धवन की मां फिलहाल ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि सलेक्शन कमेटी ने 5वें वनडे और एकमात्र टी -20 के लिए अब तक किसी और खिलाड़ी को नहीं चुना है।
अबतक श्रीलंका के खिलाफ 4 वनडे मैचों में शिखर धवन ने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर के बल्ले से 1 शतक भी निकला है। हालांकि बोर्ड ने शिखर धवन की जगह अभी किसी नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि शिखर धवन की जगह आखिरी वनडे मैच में अजिंक्य रहाणे रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।
गौरतलब है कि टेस्ट सिरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया वनडे सिरीज में भी 4-0 से आगे है और आखिरी वनडे जीतकर वो यहां भी क्लीन स्वीप कर इतिहास रचना चाहेगी।