Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीवी के इशारों पर नाच रहे धवन ने कहा 'ऐसा कौन सा सूरमा पैदा हो गया जो अपनी बीवी के इशारों में ना नाचा हो'

बीवी के इशारों पर नाच रहे धवन ने कहा 'ऐसा कौन सा सूरमा पैदा हो गया जो अपनी बीवी के इशारों में ना नाचा हो'

युजवेंद्र चहल ने धवन की इस वीडियो पर भी धवन से मजे लेने चाहे, लेकिन इस बार वो अपने जाल में खुद फस गए। चहल ने इस वीडियो पर धवन को टैग करते हुए लिखा 'भाभी आइशा के इशारों पर नाचते हो आप।'

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 15, 2019 12:38 IST
Shikhar Dhawan Aaisha Dhawan Delhi Capitals IPL 2019...
Image Source : INSTA: @DC Shikhar Dhawan Aaisha Dhawan Delhi Capitals IPL 2019 Yuzvendra Chahal  

आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। बेंगलुरु और कोलकाता को उन्हीं के घर पर मात देने के बाद कल इस टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को घर में घुसकर हराया है। दिल्ली ने इसी के साथ जीत की हैट्रिक भी लगाई है। इस फॉर्म से दिल्ली का हर एक खिलाड़ी खुश हैं।

हैदराबाद को 39 रनों से मात देने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों ने डीजे पर डांस करके इस जीत की खुशी मनाई। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ समेत धवन और उनकी पत्नी डीजे पर नाचती हुई दिखाई दे रही है।

टीम इंडिया के लेग स्पिनर और आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले युजवेंद्र चहल को अकसर अन्य खिलाड़ियों से सोशल मीडिया पर मजे लेते हुए देखा जाता है। युजवेंद्र चहल ने धवन की इस वीडियो पर भी धवन से मजे लेने चाहे, लेकिन इस बार वो अपने जाल में खुद फस गए। चहल ने इस वीडियो पर धवन को टैग करते हुए लिखा 'भाभी आइशा के इशारों पर नाचते हो आप।'

Shikhar Dhawan Aaisha Dhawan Delhi Capitals IPL 2019 Yuzvendra Chahal

Image Source : SCREENGRAB: SHIKHAR INSTA
Shikhar Dhawan Aaisha Dhawan Delhi Capitals IPL 2019 Yuzvendra Chahal  

धवन ने चहल के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा 'हाहाहा.. भाई ऐसा कौन सा सूरमा पैदा हो गया जो अपनी बीवी के इशारों में ना नाचता हो। सब नाचते हैं, तू चिंता ना कर तेरा नंबर भी आएगा।' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement