भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को पहली पारी में 250 रन पर ऑल आउट करने के बाद आस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 120 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक कप्तान टिम पेन (1*) और ट्रैविस हेड (19*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट एरॉन फिंच (0) के रूप में गंवाया। फिंच को खाता खोलने का मौका दिए बगैर इशांत शर्मा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद मार्कस हैरिस (26), उस्मान ख्वाजा (28) और शॉन मार्श (2) अश्विन के शिकार बने और बाद में बुमराह ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (34) को आउट कर एक बड़ी साझेदारी तोड़ी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 2 लाइव क्रिकेट स्कोर
वैसे तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम खासा दबाव में दिखा लेकिन इस दौरान खराब फॉर्म में चल रहे शॉन मार्श ने एक बेहद अनचाहा 130 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। मार्श 2 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। दरअसल 1888 से लेकर अब तक किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज ने लगातार छह बार सिंगल डिजिट स्कोर यानी दस से कम रन नहीं बनाया हैं। लेकिन शॉन मार्श अब लगातार 6 पारियों में 10 से कम रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
शॉन मार्श पिछले काफी समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लगभग 11 महीने पहले सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 156 रनों की पारी के बाद से अब तक खेले 13 टेस्ट मैचों में वे केवल एक बार ही 40 का आंकड़ा छू पाए हैं। शॉन मार्श की पिछली 14 पारियां इस प्रकार हैं- 156, 40, 33, 24, 1, 26, 0, 16, 7, 7, 0, 3, 4 और 2 रन।