Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेन वार्न ने ट्रेविस हेड को बताया ऑस्ट्रेलियाई टीम के 'भविष्य का कप्तान', दी यह बड़ी सलाह

शेन वार्न ने ट्रेविस हेड को बताया ऑस्ट्रेलियाई टीम के 'भविष्य का कप्तान', दी यह बड़ी सलाह

पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भविष्य में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के तौर पर देखते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 05, 2021 12:36 IST
Shane Warne, Travis Head, cricket, sports, Indian vs Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY  Travis Head

अपने जमाने के लेग दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं लेकिन अभी जब तक वह अपनी तकनीकी कमजोरियों पर काम नहीं करते हैं, उन्हें टीम से हटा देना चाहिए। 

हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन पारियों में सात, 38 और 17 रन बनाये जिससे वार्न निराश हैं। वार्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वह (हेड) प्रतिभाशाली है और संभवत: भविष्य का कप्तान है। यह संभव है लेकिन पहले उसे टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी और वर्तमान में मैं उसे टीम में नहीं रखूंगा। उसकी कुछ तकनीकी कमजोरियां हैं जिन्हें उसे पहले दूर करना होगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से पहले फिट हुए विल पुकोवस्की, कोच लैंगर को है वार्नर के खेलने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भी वार्न की बात पर सहमति जतायी और कहा कि वह अपनी गलतियों से विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है। 

साइमंड्स ने कहा, ‘‘ट्रेविस को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। उसे अपने स्ट्रोक पर वास्तव में काम करने की जरूरत है। वह बेदम शॉट खेलकर आउट होता है और जब वह पवेलियन लौट रहा होता है तो उसकी निराशा देखी जा सकती है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement