Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IRE vs SA : साउथ अफ्रीका की जीत में चमके तबरेज शम्सी, पहले टी-20 में आयरलैंड को मिली 33 रनों से हार

IRE vs SA : साउथ अफ्रीका की जीत में चमके तबरेज शम्सी, पहले टी-20 में आयरलैंड को मिली 33 रनों से हार

साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 20, 2021 8:51 IST
Ireland vs South Africa, cricket news, latest updates, T20I matches, Tabraiz Shamsi, Quinton de Kock
Image Source : TWITTER/ICC Tabraiz Shamsi

तबरेज शम्सी की दमदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। शम्सी ने अपनी टीम के लिए 27 रन खर्चकर शानदार चार विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

सीरीज के इस पहले मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच सकता है भारत, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को छोड़ सकता है पीछे

मैच में साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के लिए सधी हुई शुरुआत की थी। हालांकि यह दोनों बल्लेबाज अपनी साझेदारी बहुत अधिक आगे नहीं बढ़ा सके और 20 रन बनाकर डिकॉक के रूप में अफ्रीकी को पहला झटका लगा। वहीं बावुमा ने 13 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा मैच में एडन मार्करम ने सबसे अधिक 39 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर (28) ने के साथ रस्सी वैन डेर डूसन (25) ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए।

गेंदबाजी में आयरलैंड के लिए सबसे अधिक मार्क एडर ने तीन विकेट हासिल किए जबकि सिमी सिंह और जोशुआ लिटिल ने दो-दो सफलता अर्जित की।

यह भी पढ़ें- आईओसी स्वास्थ्य सलाहकार ने दिया भरोसा, ओलंपिक खेल गांव अब भी है सुरक्षित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सबसे अधिक हैरी टैक्टर ने 36 रन बनाए। वहीं बैरी मैकार्थी ने भी 30 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 22 रनों की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में शम्सी के अलावा लुंगी एनगिडी और जॉर्ज लिंडे ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement