नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बीच मतभेद की खबरें गलत हैं।
शमी ने कहा कि इन चीजों में कोई सच्चाई नहीं है कि टीम में विभाजन है और टीम प्रदर्शन नहीं कर रही। मैंने विराट और माही भाई सहित उन सभी के साथ ड्रेसिंग रूम साक्षा किया है। मैंने कभी इस तरह (कि उनके बीच मतभेद हैं) की चीज महसूस नहीं की। अगर मीडिया कोई मुद्दा बना रहा है तो यह गलत है।
यह चोटिल तेज गेंदबाज यहा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस ट्रेनिंग से गुजर रहा है। बाएं घुटने में दर्द और चोट के कारण शमी विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं।
शमी ने साथ ही मीडिया से आग्रह किया कि वे कोहली और धौनी के बीच फूट और मतभेद की आधारहीन खबरों को तवज्जो नहीं दे। उन्होंने कहा कि इसकी जगह टीम और खिलाडि़यों के प्रदर्शन के बारे में लिखा जाए।
उन्होंने कहा कि मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि इन आधारहीन खबरों को सुर्खियां नहीं बनाएं। यह सिर्फ टीम को विभाजित करता है और टीम तथा खिलाडि़यों का प्रदर्शन प्रभावित होता है।