Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी को लगा कोविड-19 का पहला टीका

मोहम्मद शमी को लगा कोविड-19 का पहला टीका

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ब्रिटेन दौरे से पहले टीम के पृथकवास के दौरान गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लगा। 

Reported by: Bhasha
Published : May 27, 2021 22:14 IST
मोहम्मद शमी को लगा...
Image Source : TWITTER/MDSHAMI11 मोहम्मद शमी को लगा कोविड-19 का पहला टीका

मुंबई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ब्रिटेन दौरे से पहले टीम के पृथकवास के दौरान गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लगा। साउथम्पटन में 16 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले तेज गेंदबाज शमी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं।

शमी ने टीका लगवाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘टीके की पहली डोज लग गई। मैं सभी से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें।’’ मुख्य कोच रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट दल के पहले सदस्य थे जिन्हें कोविड-19 का टीका लगा था। उन्हें मार्च के पहले हफ्ते में पहला टीका लगा था जब 45 साल से अधिक की उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए पात्र घोषित किया गया था।

इसके बाद शमी के टीम के कई साथियों ने देश के विभिन्न केंद्रों में पहला टीका लगवाया जिसमें कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। खिलाड़ियों को कोवीशील्ड का दूसरा टीका ब्रिटेन में लगने की उम्मीद है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement