नई दिल्ली: बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भारत के साथ खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया। शाकिब ने दोनों सलामी भारतीय बल्लेबाजों शिखर धवन (173) और मुरली विजय (150) को पवेलियन भेजा। धवन शाकिब का पहला शिकार बने। इसके बाद अगले ही ओवर में शाकिब ने रोहित शर्मा (6) को पवेलियन की राह दिखाई।
शाकिब के बांग्लादेश की पिचों पर खेले 28 टेस्ट मैचों में अब कुल 101 विकेट हो गए हैं और वह अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
वैसे, शाकिब ने पास 39 टेस्ट मैचों में 142 विकेट चटकाए हैं। एक नज़र डालते हैं क्रिकेट के उनके अब तक के सफ़र पर।