Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20I में धुरंधर ऑलराउंडर बन गए हैं शाकिब, उनके अलावा कोई भी नहीं कर पाया है ऐसा

T20I में धुरंधर ऑलराउंडर बन गए हैं शाकिब, उनके अलावा कोई भी नहीं कर पाया है ऐसा

बांग्लादेश ने 60 रन से मैच जीता और 4-1 से सीरीज पर अपने नाम किया लेकिन इन सबके बीच शाकिब ने टी-20 में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया जो दुनिया का कोई भी ऑलराउंडर नहीं कर पाया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 10, 2021 8:51 IST
Shakib Al Hasan, Bangladesh, Sports, Bangladesh vs Australia, cricket, T20I Record - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCB Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे टी-20 मैच में धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन का किया। शाकिब की गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 62 रन के स्कोर पर ढेर हो गई जो कि टी-20 में कंगारु टीम का यह न्यूतम स्कोर था।

बांग्लादेश ने 60 रन से मैच जीता और 4-1 से सीरीज पर अपने नाम किया लेकिन इन सबके बीच शाकिब ने टी-20 में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया जो दुनिया का कोई भी ऑलराउंडर नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें- ओलंपिक नायकों का गर्मजोशी से स्वागत, सरकार ने भव्य समारोह में किया सम्मानित

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में शाकिब ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में महज 9 रन खर्च चार विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने के आंकड़े को भी कर किया। 

इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही शाकिब अब दुनिया के पहले ऐसे ऑलराउंडर बन गए जिन्होंने टी-20 में 100 विकेट और 1000 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें- अपने ट्वीट की वजह से क्यों चर्चा में हैं बुमराह, रहस्य जाननें में लग गए हैं फैंस

शाकिब बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 84 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1784 रन बनाने के साथ 102 विकेट भी ले चुके हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफी टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन का स्कोर खड़ा जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement