ढाका| बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पितृत्व अवकाश के अनुरोध को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंजूर कर लिया और अब वह अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे।
वसीम जाफर के सपोर्ट में उतरे अनिल कुंबले, लगा था मजहब के नाम पर टीम के चयन का आरोप
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के लिए बीसीबी से पितृत्व अवकाश का अनुरोध किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं शामिल करने का आग्रह किया था।
IND vs ENG : कोहली को कप्तानी में जीतना है मैच तो करना होगा ये काम, मांजरेकर ने दी सलाह
बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन अकरम खान ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान शाकिब को पितृत्व अवकाश की मंजूरी दे दी है। शाकिब चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।