Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाकिब के बैन पर भावुक हुई उनकी पत्नी, कहा- 'फिर से करेंगे जोरदार वापसी'

शाकिब के बैन पर भावुक हुई उनकी पत्नी, कहा- 'फिर से करेंगे जोरदार वापसी'

आईसीसी के द्वारा शाकिब अल हसन को दो साल के लिए बैन किए जाने के बाग उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक भावुक संदेश लिखा.

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: October 30, 2019 16:50 IST
Shakib AL Hasan - India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK- SAKIB UMMEY AL Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईसीसी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए बैन कर दिया है। इस बैन के बाद शाकिब की पत्नी ने उम्मे अल हसन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

उम्मे ने फेसबुक पर शाकिब के लिए लिखा, ''रातों रात कोई महान नहीं बन जाता है। इसके लिेए कई तूफानों से होकर गुरना पड़ता है। जीवन में उतार चढाव आते रहेंगे। यह कठीन समय है हम जानते हैं कि शाकिब इसका डट कर सामना करेंगे।''

उन्होंने कहा, ''यह एक नई शुरुआत है शाकिब एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर मजबूती के साथ वापसी करेंगे। वह चोट की वजह से कई बार क्रिकेट से दूर हुआ है लेकिन हमने देखा कि वह इस विश्व कप में किस तरह से वपासी किया। यह सिर्फ समय की बात है।''

शाकिब की पत्नी ने इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, मीडिया और फैंस को भी शुक्रिया कहा है।

शाकिब की पत्नी ने कहा, ''मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े हैं। इसे ही एक देश की एकता कहते हैं।''

आपको बता दें कि सटोरिये के पेशकश की जानकारी नहीं देने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर ये कार्रवाई की है। दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब शाकिब तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे। 

शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement