Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाकिब अल हसन पर लग सकता है 18 महीने का बैन: रिपोर्ट्स

शाकिब अल हसन पर लग सकता है 18 महीने का बैन: रिपोर्ट्स

आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के साथ भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी साझा नहीं करने के आरोप में  बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 18 महीने का बैन लग सकता है।

Edited by: Bhasha
Published : October 29, 2019 12:37 IST
Shakib al hasan
Image Source : GETTY IMAGES Shakib Al hasan

भारत दौरे से ठीक पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश की लोकल मीडिया के रिपोर्ट के मुताबित शाकिब ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी आईसीसी के साथ साझा नहीं किया जिसकी वजह से उनपर 18 महीने का बैन लगा सकता है।

बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब से सट्टेबाजों ने सपंर्क साधने की कोशिश की थी जिसकी जानकारी उन्होंने आईसीसी को नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक अब शाकिब को भारत दौरे पर आने वाली टीम प्रैक्टिस से भी दूर रखा गया है। हालांकि इस पर आईसीसी की तरफ से अभी किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शाकिब को एक अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले एक बुकी से एक प्रस्ताव मिला था, जिसे उन्होंने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को रिपोर्ट नहीं किया था। 

बांग्लादेश को भारत दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज की शुरुआच चीन नवंबर से दिल्ली से हो रही है।

शाकिब मौजूदा बांग्लादेशी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी-20 मैच खेल चुके हैं। शाकिब अपने ऑलराउंड खेल से  बांग्लादेश की टीम को कई बार मैच जिताए हैं।

शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में 3862 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्द्धशतक और पांच शतक शामिल है। वहीं वनडे में शाकिब के नाम 6323 रन दर्ज हैं। वनडे में शाकिब ने 47 अर्द्धशतक और 9 शतक लगाए हैं जबकि टी-20 में शाकिब ने 1567 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी के अलावा शाकिब गेंदबाजी में भी बांग्लादेश के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। शाकिब ने टेस्ट में 210 विकेट, वनडे में 260 और टी-20 में 92 विकेट लिए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail