Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले 5वें क्रिकेटर बने शाकिब अल हसन

वनडे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले 5वें क्रिकेटर बने शाकिब अल हसन

बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 15, 2017 19:28 IST
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

नई दिल्ली: बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें क्रिकेटर बन गए हैं। शाकिब ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में हासिल की।

शाकिब को अपने 178वें वनडे मैच में ये कारनामा करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी और उन्होंने इस मैच में 29 रन बनाए। इस तरह से शाकिब के नाम पर अब 5012 रन दर्ज हो चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 34 अर्धशतक भी दर्ज हैं। जबकि उन्होंने 224 विकेट भी लिए हैं।

शाकिब से पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430 रन और 323 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (11579 रन और 273 विकेट) तथा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (8064 रन और 395 विकेट) और अब्दुल रज्जाक (5080 रन और 269 विकेट) के नाम यह उपलब्धि थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement