कोरोना महामारी के शिकंजे में पूरा विश्व जकड़ा हुआ है। जिसके चलते अपने-अपने देश में सभी लोग मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले अपना विश्वकप 2019 का बल्ला ऐलान करना का वादा किया था। जो कि अब 24,000 डॉलर ( लगभग 18 लाख रूपए ) में बिका है। शाकिब इस पूरे पैसे को कोरोना राहत कोष में अपने देश के लिए दान में दे देंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था। शाकिब ने विश्व कप में इसी बल्ले से 606 रन बनाये थे।
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप को लेकर आई बड़ी खबर, 'जुलाई से पहले नहीं होगा कोई फैसला'
बता दें कि ऑनलाइन नीलामी में न्यूयार्क में बसे बांग्लादेशी ने उनका बल्ला खरीदा। चैरिटी के लिये फंड जुटाने वाली संस्था के सह संस्थापक आरिफ आर हुसैन ने कहा, ‘‘यह हमारी पहली शुरूआत थी। हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे खुश हैं।’
( With Input Agency from Bhasha )