Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. याद है? आज ही के दिन अफरीदी ने मैदान पर मचाया था बूम बूम...

याद है? आज ही के दिन अफरीदी ने मैदान पर मचाया था बूम बूम...

आज ही के दिन यानी 4 अक्टूबर 1996 को एक ऐसा क्रिकेटर पैदा हुआ था जिसने वनडे बैटिंग का सारा गणित ही बदल कर रख दिया था. ये खिलाड़ी पाकिस्तान का था जिसने मैदान पर छक्के-चौकों की ऐसी बारिश करके सभी को हैरान कर दिया था.

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 04, 2017 15:12 IST
shahid afridi- India TV Hindi
shahid afridi

आज ही के दिन यानी 4 अक्टूबर 1996 को एक ऐसा क्रिकेटर पैदा हुआ था जिसने वनडे बैटिंग का सारा गणित ही बदल कर रख दिया था. ये खिलाड़ी पाकिस्तान का था जिसने मैदान पर छक्के-चौकों की ऐसी बारिश करके सभी को हैरान कर दिया था. यहां हम बात कर रहे हैं शाहिद आफ़रीदी. आफ़रीदी ने अपनी पहली ही वनडे पारी में सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. ये मैच नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ था. अफरीदी ने इस पारी के साथ ही घोषणा कर दी ती कि वर्ल्ड क्रिकेट में स्टार नहीं बल्कि सुपरस्टार आ गया है.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. ओपनर सईद अनवर और सलीम इलाही ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी. दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इस बीच पहला विकेट गिरने के बाद शाहिद अफरीदी ने मैदान पर कदम रखा और उसके बाद जो हुआ वो सबके सामने है. अफरीदी ने क्रीज पर उतरते ही छक्कों की बारिश शुरू कर दी. उन्होंने हर गेंद को निशाना बनाया और 50 मिनट से भी कम समय में अपना शतक पूरा कर लिया. अफरीदी ने सिर्फ 37 गेंद में शतक पूरा किया जो उस वक्त वनडे का सबसे तेज शतक था. अफरीदी ने शतकीय पारी में कुल 11 छक्के और 4 चौके लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 255 था. अफरीदी ने इस पारी में कुल 40 गेंद खेली और वो 102 रन बनाकर ही आउट हुए. अफरीदी की इस धुआंधार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और उसे 82 रन से जीत मिली थी.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड 18 साल बाद टूटा. शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में सिर्फ 36 गेंद में सेंचुरी ठोक दी, हालांकि कोरी एंडरसन के इस रिकॉर्ड को द.अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स ने एक साल के अंदर तोड़ दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद में वनडे शतक ठोक दिया.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement