Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड 11 टीम को लगा बड़ा झटका, 37 गेंदों में 100 रन बनाने वाला बल्लेबाज बाहर

वर्ल्ड 11 टीम को लगा बड़ा झटका, 37 गेंदों में 100 रन बनाने वाला बल्लेबाज बाहर

यह चैरिटी मैच कैरिबियन आइसलैंड में बने स्टेडियम की मरम्मत के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है जो पिछले साल हरिकेन नामक तूफान में टूट गया था।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 18, 2018 16:56 IST
 क्रिकेट स्टेडियम
 क्रिकेट स्टेडियम

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी वेस्टइंडीज के साथ होने वाले चैरिटी मैच में विश्व एकादश की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। यह मैच 31 मई को खेला जाएगा। अफरीदी के घुटने में चोट है जिसके कारण वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

अफरीदी को चोट से बाहर निकलने के लिए तीन-चार सप्ताह का समय लगेगा। अफरीदी ने ट्विट कर बताया, "दुबई में डॉक्टर के पास गया था। मेरा घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। मुझे तीन-चार सप्ताह का समय लगेगा। उम्मीद है कि जल्द ही फिट हो जाऊंगा।"

यह चैरिटी मैच कैरिबियन आइसलैंड में बने स्टेडियम की मरम्मत के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है जो पिछले साल हरिकेन नामक तूफान में टूट गया था। 

गाैरतलब है कि क्रिकेट को अलविदा कह चुके शाहिद अफरीदी की गिनती अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है। वनडे क्रिकेट में 6 शतकों के साथ 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अफरीदी के नाम 37 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement