Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाहिद अफरीदी के मुताबिक ये पाकिस्तानी खिलाड़ी लगा सकता है वनडे में दोहरा शतक

शाहिद अफरीदी के मुताबिक ये पाकिस्तानी खिलाड़ी लगा सकता है वनडे में दोहरा शतक

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का मनना है कि बाबर आजम देश के लिए अगला दोहरा शतक लगा सकते हैं। पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने ही वनडे में अब तक दोहरा शतक लगाया है।

Reported by: IANS
Published : October 02, 2019 21:03 IST
pak vs sl
Image Source : PAKISTAN CRICKET शाहिद अफरीदी के मुताबिक ये पाकिस्तानी खिलाड़ी लगा सकता है वनडे में दोहरा शतक

कराची| पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का मनना है कि बाबर आजम देश के लिए अगला दोहरा शतक लगा सकते हैं। पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने ही वनडे में अब तक दोहरा शतक लगाया है। आजम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

आजम इसके साथ ही तीसरे सबसे तेज 11 शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। आजम ने 71 पारियों में अपना 11वां शतका पूरा किया जबकि कोहली ने 82 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अफरीदी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "मैं बाबर आजम से कहता हूं कि मैं आपको लंबी पारियां खेलते देखना चाहता हूं और आप सिर्फ 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि आप 100, 150 या 200 रन बनाने में सक्षम हैं।"

उन्होंने कहा, "आप टीम की रीढ़ हैं और पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो।" वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल छह खिलाड़ियों ने ही दोहरा शतक लगाया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement