पेशावर: पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद आफ़रीदी ने मंगलवार को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल जाकर भूकंप पीढ़ितों की पूचताछ की और पीढ़ितों की मदद के लिए 50 लाख रुपय दिए। पाकिस्तान में कल आए भूकंप में अकेले ख़ैबर पख़्तून में ही कम से कम 185 लोगों की जानें गई हैं और 1456 लोग घायल हुए हैं।
क्रिकेट स्टार आफ़रीदी ने अस्पताल में घायल लोगों से बातचीत भी की। शाहिद आफ़रीदी एक संगठन चलाते हैं शाहिद आफ़रीदी फ़ाउंडेशन जो प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों की मदद करता है। इसके अलावा ये शिक्षा और स्वास्थ क्षैत्र में भी सक्रिट है।
उधर दुबई में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ केल रही पाकिस्तान टीम ने भी दूसरे टेस्ट में जीत का जश्न नहीं मनाया। टीम के मैनेजर इंतख़ाब आलम ने कहा कि खिलाड़ी स्वदेश लौटने पर राहत का काम करना चाहते हैं।