नयी दिल्ली: मंगलवार को जम्मू कश्मीर पर विवादित ट्वीट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर ट्वीट कर दिया. आफ़रीदी ने अपने पहले के ट्वीट पर सफाई देते हुए फिर से कश्मीर की बात उठाई और कहा कि 'हम सबका आदर करते हैं, यह एक खिलाड़ी होने का उदाहरण है। लेकिन जब बात मानव अधिकारों की आती है तो हम चाहेंगे कि हमारे मासूम कश्मीरियों का भी आदर किया जाए.' शाहिद ने ताज़ा ट्वीट में भारत के झंडे के साथ उनकी एक फोटो भी पोस्ट की है.
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को शाहिद ने एक ट्वीट किया था जिस पर विवाद चल रहा है लेकिन आफ़रीदी अपनी बात पर कायम हैं. पहले ट्वीट में अफरीदी ने लिखा था, 'भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे.'
अफरीदी के इस ट्वीट को आतंकियों के समर्थन करने वाला बताया गया था क्योंकि इससे पहले ही भारतीय सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकी मारे गए थे. इस पर गौतम गंभीर और बॉलीवुड लेखक और पूर्व सांसद जावेद अख़्तर ने उन्हें करार जवाब भी दिया था.
बता दें कि आफ़रीदी ने कश्मीर का मुद्दा कोई पहली बार नहीं उठाया है. पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था. तब अफरीदी ने लिखा था, 'कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब वक्त आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'कश्मीर धरती पर स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते.'