Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्रेंडन टेलर का शतक गया बेकार, पहले वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 26 रन से हराया

ब्रेंडन टेलर का शतक गया बेकार, पहले वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 26 रन से हराया

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाहले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 26 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है।

Edited by: IANS
Published : October 30, 2020 22:26 IST
pakistan vs zimbabwe, pak vs zim, shaheen afridi, wahab riaz, brandan taylor
Image Source : PTI pakistan vs zimbabwe 1st ODI

ब्रेंडन टेलर का शतक भी जिम्बाब्वे को शुक्रवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच मे पाकिस्तान के हाथों हार से नहीं बचा पाया। पाकिस्तान ने इस मैच को 26 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल और इमाम उल हक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे।

सोहेल ने 82 गेंदों पर 71 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और दो छक्के भी लगाए। इमाम ने धीमी पारी खेली। उन्होंने 58 रन बनाने के लिए 75 गेंदें ली और छह चौके मारे।

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 49.4 ओवरों में 255 रनों पर ऑल आउट हो गई।

टेलर ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा वेस्ले माधवेरे ने 55 रन बनाए। 61 गेंदों की पारी में वेस्ले ने सात चौके मारे। इन दोनों के अलावा क्रेग इरवाइन ने 41 रन बनाए लेकिन टीम का निचला क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा जिसने टेलर के शतक पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिए। वहाब रियाज ने चार और इमाद वसीम ने एक विकेट लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement