Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विटालिटी टी-20 ब्लास्ट में हैंपशायर के लिए मैदान पर उतरेंगे शाहीन अफरीदी

विटालिटी टी-20 ब्लास्ट में हैंपशायर के लिए मैदान पर उतरेंगे शाहीन अफरीदी

अफरीदी टीम के साथ सात ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा टीम अगर नॉकआउट स्टेज में पहुंच जाती है तो वह उस दौरान भी टीम के साथ बने रहेंगे।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 02, 2020 21:42 IST
Shaheen Afridi, Hampshire Cricket, Vitality Blast
Image Source : PTI Shaheen Afridi

हैंपशायर क्रिकेट ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। अफरीदी हैंपशायर के लिए विटालिटीटी- 20 ब्लास्ट में इस साल टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे।

हैंपशायर ने अपने एक बयान में कहा, ''20 साल का यह खिलाड़ी इस साल विटालिटीटी-20 ब्लास्ट में टीम के लिए खेलेंगे।अफरीदी 2 सितंबर को हैंपशायर जुड़ेंगे और आगामी 4 अक्टूबर तक वह टीम के साथ बने रहेंगे।

अफरीदी टीम के साथ सात ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा टीम अगर नॉकआउट स्टेज में पहुंच जाती है तो वह उस दौरान भी टीम के साथ बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें-  सुरेश रैना ने दिए सीएसके में वापसी के संकेत, बताया नहीं है फ्रेंचाइजी के साथ कोई मतभेद

वहीं अगर टीम नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंचती है तो उनका टीम के साथ करार समाप्त हो जाएगा।

अफरीदी इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां टीम ने तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली है।

सीरीज आखिरी टी-20 मुकाबला मंगलवार को खेला गया था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर किया।

इस मुकाबले में अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्चकर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement