अबु धाबी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट प्रारूप में डेब्यू कर सकते हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अब्बास के चोटिल होने के कारण बाहर होने से शाहीन के लिए पदार्पण का अच्छा मौका है।
शाहीन को पिछले माह घोषित पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में एक अन्य नए खिलाड़ी साद अली के साथ शामिल किया गया है। शाहीन ने कहा, "अगर मुझे मौका मिला, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा। मुझे अपनी क्षमता पर हमेशा से भरोसा रहा है। हालांकि, मुझे नहीं लगा था कि मुझे टेस्ट मैच खेलने का मौैका इतनी जल्दी मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, कोच मिकी आर्थर और अन्य ने मेरी काफी मदद की है और मुझ पर कड़ी मेहनत भी की है। इसीलिए, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार हूं।"