Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शहरयार ने PCB से दिया इस्तीफा, BCCI को कोर्ट में घसीटने की दी धमकी

शहरयार ने PCB से दिया इस्तीफा, BCCI को कोर्ट में घसीटने की दी धमकी

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफ़ा बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भेजा है। शहरयार ने मीडिया से कहा कि

India TV Sports Desk
Published on: March 31, 2017 12:28 IST
Shahryar Khan- India TV Hindi
Shahryar Khan

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफ़ा बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भेजा है। 

शहरयार ने मीडिया से कहा कि “मैंने  बेर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों से कहा कि तीन साल पहले उन्होंने मुझे चुना था लेकिन अब मैंने पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। मैंने निजी और सेहत के कारणों से ये फ़ैसला किया है।''

इस मौक़े पर पाकिस्तान-भारत सिरीज़ का ज़िक्र करते हुए शहरयार ने कहा कि भारत सरकार से मिल रहे संकेतों को देखते हुए सिरीज़ की बहुत कम संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत ने 2014 में हुए समझौते का उल्लंघन किया है और BCCI के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने के लिए PCB तैयार है।

समझौते के तहत पाकिस्तान और भारत के बीच छह सिरीज़ होनी थी।

शहरयार ने कहा कि PCB पहले चेतावनी के रुप में BCCI को नोटिस भेजेगा फिर ICC की विवाद हल करने वाली समिति में जाएगा। अगर ये दोनों प्रयास विफल होते हैं तो PCB विश्व की मध्यस्थता की अदालत में जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरीज़ न होने की वजह से पाकिस्तान बोर्ड को करोड़ों का नुकसान हुआ है। 

समझा जाता है कि सहरयार का इस्तीफ़ा अगर मंज़ूर भी हो जाता है तब भी वह 24 अप्रैल को होने वाली ICC की बैठक में PCB का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement