Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेफाली वर्मा को पहली बार वनडे और टेस्ट टीम में मिली जगह, बीसीसीआई ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान

शेफाली वर्मा को पहली बार वनडे और टेस्ट टीम में मिली जगह, बीसीसीआई ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान

बीसीसीआई ने शुक्रवार रात इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टेस्ट टीम में पहली बार शेफाली वर्मा अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 14, 2021 23:20 IST
Shafali Verma gets place in ODI and Test team, BCCI announces women's team for England tour- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Shafali Verma gets place in ODI and Test team, BCCI announces women's team for England tour

अखिल भारतीय वरिष्ठ महिला चयन समिति ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टी20 टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पहली बार टेस्ट और वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं शिखा पांडे और तान्या भाटया की टीम में वापसी हुई है। वहीं झारखंड की विकेट कीपर बल्लेबाज इंदरानी रॉय को पहली बार इंटरनेशनल टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया है।

इस दौरे की शुरुआत 16 जून को खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगी, वहीं इसके बाद तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है।

टेस्ट और वनडे के लिए भारत की सीनियर महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पुनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमली रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर) ), इंद्राणी रॉय (विकेट कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

T20I के लिए भारत की सीनियर महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट) -कीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement