भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच को ड्रीम डेब्यू में तब्दील करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी अपनी दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया और वो अपने डेब्यू मैच में ऐसा करने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बल्लेबाजी बनीं।
उन्होंने पहली पारी में 96 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 63 रन बनाए। ये पारी उनके लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं थी।
उन्होंने इसके अलावा ढेरों रिकॉर्ड्स कायम किए। शेफाली वर्मा अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारती। बनीं। इसके अलावा वे डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज बनी हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 3 छक्के जड़े, जो किसी भी अन्य महिला क्रिकेटर के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं।
गौरतलब है कि शेफाली से पहले अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली खिलाड़ी रही हैं- इंग्लैंड की लेस्ली कुक (72 एवं 117, बनाम भारत, 1986), श्रीलंका की वनीसा बोवेन (78 एवं 63, बनाम पाकिस्तान, 1998) और ऑस्ट्रेलिया की जेफ जॉनसेन (99 एवं 54, बनाम इंग्लैंड, 2021) ने हासिल की थी। यह 17 वर्षीय बल्लेबाज पहली पारी में केवल चार रन से डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बनने से चूक गयी थी।