Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शान मसूद ने बताया प्लान, इस तरह पाकिस्तान भी पैदा कर सकता है रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी

शान मसूद ने बताया प्लान, इस तरह पाकिस्तान भी पैदा कर सकता है रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी

शान मसूद ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा, जेसन रॉय और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज बनाने के लिए पाकिस्तान को धैर्य और खिलाड़ियों को लंबा मौका देने की जरूरत है।

Reported by: IANS
Published on: April 22, 2020 19:53 IST
Shan Masood- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shan Masood

लाहौर| पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा, जेसन रॉय और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज बनाने के लिए पाकिस्तान को धैर्य और खिलाड़ियों को लंबा मौका देने की जरूरत है।

मसूद ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "असफल होने का डर है, जोकि मानव स्वभाव है। उन्हें लंबे समय तक सुरक्षा मिली। इंग्लैंड की टीम ने 2015 में एक योजना के साथ शुरुआत की और उन्होंने 2019 में (विश्व कप जीतकर) इसे प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों का कोर जारी रखा। "

उन्होंने कहा, "निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है। अगर हमें लक्ष्य निर्धारित करना है तो हमें हार स्वीकार करने की जरूरत है। एक देश के रूप में हम कम समय के लिए लक्ष्य पर ध्यान देते हैं और इससे खिलाड़ियों को तैयार नहीं किया जा सकता है।"

ये भी पढ़ें : …जब शोएब अख्तर के सामने बल्लेबाजी करते हुए ब्रेट ली के छूट गए थे पसीने

मसूद ने साथ ही कहा कि टेस्ट खिलाड़ी का टैग लगने को लेकर वह चिंतित नहीं हैं, क्योंकि उनके आसपास उनका मागर्दर्शन करने के लिए अच्छे लोग मौजूद हैं।

मसूद ने कहा, "मिस्बाह भाई टीम में नई संस्कृति लाने की कोशिश कर रहे हैं। फिटनेस को बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी खिलाड़ी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। बहुत कुछ किया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने किया अपना 47वां जन्मदिन ना मनाने का ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement