Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को करना होगा दमदार प्रदर्शन: फिलैंडर

भारत के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को करना होगा दमदार प्रदर्शन: फिलैंडर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत के मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

Reported by: Bhasha
Published on: September 29, 2019 14:34 IST
IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को करना होगा दमदार प्रदर्शन: फिलैंडर

विजयनगरम। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत के मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट से दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरूआत करेगी और फिलैंडर ने कहा कि यह कठिन शुरूआत होगी। उन्होंने आईसीसी से कहा, ‘‘यह मुश्किल शुरूआत है। भारत से भारत में खेलना लेकिन मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इससे इतर चाहती होगी। बड़े धुरंधरों से उनकी सरजमीं पर भिड़ना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी इस चुनौती के लिये बिलकुल तैयार हैं और इसमें काफी चुनौतियां खिलाड़ियों के आपस में भी होंगी।’’ हाशिम अमला और डेल स्टेन जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की यह पहली टेस्ट श्रृंखला होगी।

फिलैंडर ने अभ्यास मैच के अंतिम दिन के समापन के बाद कहा, ‘‘ध्यान सभी बड़े खिलाड़ियों पर होगा कि वे अपनी अहमियत दिखायें। हमारा काम यहां आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है क्योंकि भारत से निश्चित रूप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम धीमी शुरूआत करने के लिये मशहूर है इसलिये इस बार हमें अच्छी शुरूआत करनी होगी। खिलाड़ियों पर काफी दबाव है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप इसे इसी तरह खेलना चाहते हो।’’

फिलैंडर ने 2018 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की अंतिम श्रृंखला के दौरान 15 विकेट अपने नाम किये थे। वह चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं के सामने उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम से चले गये हैं और कुछ नये खिलाड़ियों ने उनकी जगह ली है और हम चाहते हैं कि वे तेजी से सीखें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम उन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल कर सकें जो अभी टीम में हैं और इसे आने वाले दिनों में अच्छी टेस्ट टीम के रूप में तैयार कर सकें। यह अहम हिस्सा होगा कि खिलाड़ियों के लिये आगे बढ़ने के लिये अच्छी नींव रखें।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement