Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैनी जैसे युवा के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हूं: भुवनेश्वर कुमार

सैनी जैसे युवा के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हूं: भुवनेश्वर कुमार

नवदीप सैनी जैसी बेहतरीन प्रतिभा के आने से खुश भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में ऐसे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: August 04, 2019 14:09 IST
सैनी जैसे युवा के...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER सैनी जैसे युवा के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हूं: भुवनेश्वर कुमार

लॉडेरहिल (अमेरिका)। नवदीप सैनी जैसी बेहतरीन प्रतिभा के आने से खुश भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में ऐसे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 मुकाबले में 29 साल के भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘‘ टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर आप प्रदर्शन नहीं भी कर सकते, फिर भी आपको अपना योगदान देना होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब नवदीप सैनी और खलील (अहमद) जैसे युवा खिलाड़ी अच्छा करते हैं, तो आप हमेशा उनसे बात करना चाहते हैं। आप उन्हें सहज बनाना चाहते हैं। यह पहली चीज है जो मैं करना चाहता हूं और मैं हमेशा उनका मार्गदर्शन करता हूं।’’ वह पदार्पण मैच में 17 रन पर तीन विकेट लेने सैनी से काफी प्रभावित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय टीम में आने से ठीक पहले वह वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेला था। इसी वजह से उसने अच्छा प्रदर्शन किया। जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करते हैं तो यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है।’’

भारतीय टीम के वरिष्ठ गेंदबाज ने कहा, ‘‘ उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है उसने खुद को लगातार साबित किया है। वह आईपीएल और भारत ए के लिए काफी क्रिकेट खेलता है। जब वह (राष्ट्रीय) टीम में आया तो उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था।’’

एकदिवसीय से टी20 प्रारूप में बदलाव करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें ज्यादा मानसिक बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि टी20 और एकदिवसीय लगभग एक जैसे हो गये हैं। प्रारूप अलग है लेकिन आपको एक जैसी ही गेंदबाजी करनी होती है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement