इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा हैं क्योंकि उन्हें अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद सात दिनों के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखना होगा। द टेलीग्राफ ने बताया कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई से एजेस बाउल में शुरू होगा और रूट के दूसरे बच्चे का जन्म इन्हीं तारीख में हो सकता है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की गाईडलाइंस के अनुसार, रूट को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले एक सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन से गुजरना होगा। हालांकि, ईसीबी लगातार अपनी गाईडलाइंस की समीक्षा कर रहा है और अगले महीने तक सेल्फ आइसोलेशन नियम में ढील दी जा सकती है।
COVID-19 के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज जैव-सुरक्षित वातावरण में खेली जानी है। हालांकि टेस्ट सीरीज को अभी यूके सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है। इस टेस्ट सीरीज के जरिे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने की उम्मीद है क्योंकि मार्च के मध्य से ही कोरोनो वायरस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद पड़ा है।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 से 12 जुलाई तक हैम्पशायर के एजेस बाउल में जबकि बाकी दोनों मैच लंकाशायर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से जबकि तीसरा मैच 24 जुलाई से खेला जाएगा।
वेस्ट इंडीज की टीम 9 जून को यूके पहुंचेगी और वहां से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड प्रशिक्षण के लिए रवाना होगी। पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल रवाना होने से पहले तीन सप्ताह की अवधि के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड विंडीज टीम का बेस होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज अपनी टीम कर चुका है जिसमें डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल शामिल नहीं है। तीनों खिलाड़ियों ने कोरोनो वायरस से डर के कारण इंग्लैंड जाने से इनकार कर दिया है।
वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है: जैसन होल्डर, क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज, शेमार ब्रूक्स, राहकीम कोर्नवेल, एनक्रुमाह बोनर, अल्जारी जोसेफ, केमार होल्डर, जॉन कैंपबेल, रेमन रीफर, केमार रोच और जर्मेन ब्लैकवुड।