Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी के भविष्य पर चयनकर्ताओं को जल्द लेना चाहिए फैसला- अनिल कुंबले

धोनी के भविष्य पर चयनकर्ताओं को जल्द लेना चाहिए फैसला- अनिल कुंबले

विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे से धोनी ने टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आगामी टी20 सीरीज में धोनी को नहीं चुना गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 08, 2019 9:14 IST
MS Dhoni and Anil Kumble- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE MS Dhoni and Anil Kumble

आईसीसी विश्वकप 2019 समाप्त होने के बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की अटकले काफी तेज हैं। जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व कोच रहे अनिल कुंबले ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि धोनी एक बड़ें विदाई समारोह के हकदार हैं और चयनकर्ताओं को उनसे बात करना चाहिए।

विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे से धोनी ने टीम इंडिया से अपना नाम वापस ले लिया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आगामी टी20 सीरीज में धोनी को नहीं चुना गया है। ऐसे में धोनी के भविष्य को लेकर अनिल कुंबले ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि पंत ने निश्चित रूप से विकेट कीपर-बल्लेबाज के रूप में मजबूत दावा पेश किया है। खासकर टी 20 प्रारूप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में धोनी से बातचीत करना जरूरी है। वह अच्छी विदाई का हकदार हैं और आपको उनसे बात करनी चाहिए।’

कुंबले का मानना है की 2020 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा ऐसे में चयनकर्ताओं को जल्दी ही धोनी के बारे में फैसला ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "टीम की खातिर, चयनकर्ताओं को योजनाओं को लेकर चर्चा करना चाहिए, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि इसके बारे में सही से बताया जाए। अगर चयनकर्ताओं का मानना है कि धोनी टी20 विश्व कप के योजना में फिट बैठते हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें हर मैच में खेलना चाहिए।’

कुंबले ने कहा, ‘अगर ऐसा नहीं है तक चयनकर्ताओं को उनकी विदाई के बारे में चर्चा करना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अगले दो महीने में ऐसा करना चाहिए।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement