Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले करनी पड़ सकती है माथापच्ची, ओपनरों और विकेटकीपरों के बीच कॉम्पिटिशन

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले करनी पड़ सकती है माथापच्ची, ओपनरों और विकेटकीपरों के बीच कॉम्पिटिशन

शॉ और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के एडिलेड में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की कर ली है।

Reported by: Bhasha
Updated on: October 15, 2018 14:45 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय टीम

हैदराबाद: भारतीय टीम मैनेजमेंट और राष्ट्रीय चयन समिति जब अगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन के लिए बैठक करेगी तो उनकी सबसे बड़ी चिंता तीसरे सलामी बल्लेबाज और दूसरे विकेटकीपर के चयन को लेकर होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम बेहद ही आसानी से जीत गयी लेकिन इस नीरस टूर्नामेंट से पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के एडिलेड में खेले जाने वाले पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की कर ली है। 

पिछली 17 परियों में 14 बार विफल होने वाले लोकेश राहुल को टीम मैनेजमेंट का समर्थन हासिल है ऐसे में इस सीरीज में तीसरे सलामी बल्लेबाज का महत्व और बढ़ जाता है। कप्तान विराट कोहली ने रविवार को मैच के तीसरे दिन जीत दर्ज करने के बाद कहा,‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि राहुल अपनी खामियों को देखेंगे और उसे ठीक करेंगे। उनके खेल के तरीके में कोई कमी नहीं है। वह काफी सकारात्मक है और जब कोई उसकी गल्तियों के बारे में उसे बताता है तो वह ध्यान से सुनता है।’’

कोहली की बातों से जाहिर हो जाता है कि शॉ और राहुल की जोड़ी को ही एडिलेड में पारी को शुरू करने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर राहुल एक बार फिर नाकाम हो गये तो? यह ऐसा सवाल है जिसका स्पष्ट जवाब ना तो मैनेजमेंट के पास है और ना ही चयनकर्ताओं के पास। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी तीसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प होंगे। अग्रवाल ने भी साव की तरह ही घरेलू सीरीज में रनों का अंबार लगया है लेकिन मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड की सटीक लाइन लेंथ और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी के सामने टॉप लेवल पर उनकी तकनीक को लेकर थोड़ा संदेह है। 

यह पता चला है कि चयनकर्ताओं को भी अग्रवाल, शॉ और राहुल के रूप में तीनों सलामी बल्लेबाज ज्यादा अनुभवी नहीं है। राहुल के खराब फॉर्म से दोनों युवा बल्लेबाजों पर दबाव आ जाएगा। ऐसे में अगर चयनकर्ता किसी अनुभवी सलामी बल्लेबाज का चयन करते है तो अग्रवाल अपने राज्य के दूसरे खिलाड़ी करूण नायर की तरह ही अनलकी होंगे। 

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में मुरली विजय के नाकाम होने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से उनके विवाद भी चयन में एक मुद्दा होगा। विजय ने हालांकि टीम से बाहर होने के बाद काउंटी क्रिकेट में एसेक्स के लिए 56, 100, 85 और 80 रन की पारियां खेलकर फॉर्म में होने का सबूत दिया। 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है अग्रवाल और विजय न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में होंगे जहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले का चयन होगा। मुझे इसका यही तर्कसंगत तरीका लगता है। कोई भी चयन समिति विवाद से बचना चाहती है और यह समिति भी ऐसा ही चाहेगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर विजय को चुना जाता है तो आप चाहेंगे की लोगों को पता हो कि अग्रवाल को क्यों नहीं चुना गया।’’ 

इस मामले में शिखर धवन भी एक विकल्प है लेकिन उन्हें घरेलू सीरीज में लाल गेंद से खेलने का मौका शायद ही मिले क्योंकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय टीम का हिस्सा होंगे। विकेटकीपर के मामले में विकल्प और भी कम है। ऋद्धिमान साहा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके चयन की संभावना ना के बराबर है। अगर उनका चयन होता भी है तो पंत ने साबित किया है कि बल्ले से वह ज्यादा काबिल खिलाड़ी है। 

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी इस ओर इशारा किया कि विकेटकीपर के तौर पर पंत ही पहली पसंद है। रविवार को मैच के बाद जब उनसे साहा की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको मौजूदा फॉर्म को तरजीह देनी होगी।’’ 

विकेटकीपर के तौर पर तीसरे विकल्प कोना भरत है जो भारत ए के लिए खेल रहे है और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में शतक बनाया था। 

दासगुप्ता ने कहा, ‘‘भरत पिछले छह महीने से भारत ए के लिए खेल रहा है तो आप उसके बारे में भी सोचना चाहेंगे। लेकिन मैं पार्थिव पटेल के बारे में भी सोचना चाहूंगा तो सीधे बल्ले से शाट लगाते है और दूसरे विकेटकीपर के साथ वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी भूमिका निभा सकते है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement