Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई के बाद, सहवाग बोले हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले

पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई के बाद, सहवाग बोले हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले

स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आइस क्रिकेट का लुत्फ उठाया। इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 09, 2018 16:17 IST
वीरेंद्र सहवाग और...
वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर

स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आइस क्रिकेट का लुत्फ उठाया। इसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल थे। पैलेस डायमंड्स के कप्तान वीरेंदर सहवाग थे तो रॉयल्स टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी थे। 22 यार्ड का बर्फीली पिच पर मैच खेला गया। 

इस मैच में पैलेस डायमंड्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 62 रन बनाए। उन्होंने शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक की गेंदों पर छक्के जड़े। इस दौरान सहवाग ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। लेकिन शोएब अख्तर ने उन्हें आउट कर दिया। मैच के बाद सहवाग ने ट्विटर पर लिखा- ''इन हाथों ने हथियार छोड़े है, चलाना नहीं भूले हैं।'' 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैलेस डायमंड्स ने 20 ओवर में 164 रन जड़े। जिसमें सबसे ज्यादा 62 रन सहवाग ने बनाए। जवाब में रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 15 ओवर में ही मैच जीत लिया। रॉयल्स के लिए ओवेज शाह ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।

सहवाग की टीम

विरेंदर सहवाग (कप्तान), दिलशान, जयावर्धने, माइकल हसी, सायमंड्स, मोहम्मद कैफ, जोगिंदर शर्मा, रमेश पवार, अजीत अगरकर, जहीर खान, मलिंगा

आफरीदी की टीम 
ग्रीम स्मिथ, मैट प्रायर, जैक कालिस, ओवेज शाह, शाहिद आफरीदी, ग्रांट एलॉइट, नाथन मैक्कुलम, डेनियल विटोरी, मॉन्टी पनेसर, अब्दुल रज्जाक, शोएब अख्तर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement