Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता देख भारतीय वायुसेना ने निशानेबाज रवि, दीपक को काम पर लौटने को कहा

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता देख भारतीय वायुसेना ने निशानेबाज रवि, दीपक को काम पर लौटने को कहा

विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार ने बुधवार को कहा कि उनके नियोक्ता भारतीय वायुसेना ने उनसे काम पर लौटने के लिये कहा है।

Reported by: Bhasha
Published on: February 27, 2019 17:22 IST
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता देख भारतीय वायुसेना ने निशानेबाज रवि, दीपक को काम पर लौटने को कह- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता देख भारतीय वायुसेना ने निशानेबाज रवि, दीपक को काम पर लौटने को कहा   

नई दिल्ली। विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाज रवि कुमार और दीपक कुमार ने बुधवार को कहा कि उनके नियोक्ता भारतीय वायुसेना ने उनसे काम पर लौटने के लिये कहा है जो कि एक नियमित प्रक्रिया है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देजनर वे ‘प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के निर्देशों’ की उम्मीद करते हैं। 

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी के बाद भारत के प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। 

आईएसएसएफ विश्व कप के कांस्य पदक विजेता रवि ने पीटीआई से कहा,‘‘वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड के सचिव ने हमसे बात की। यह प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद आम प्रक्रिया है और हमसे हमारी योजनाओं के बारे में पूछा जाता है। हमें निर्देश जारी किये जाएंगे और हम वर्तमान स्थिति में प्रोटोकॉल का अनुसरण करेंगे।’’

 
वायुसेना में जूनियर वारंट अधिकारी रवि ने कहा,‘‘मैं जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाने के लिये तैयार हूं। पढ़ाई और खेल बाद में आते हैं। हमें हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा।’’
 
दीपक सार्जेंट हैं। ये दोनों निशानेबाज दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के फाइनल्स में जगह नहीं बना पाने के कारण डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज छोड़कर चले गये। 

दीपक ने कहा, ‘‘हमें कमांडेंट ने बुलाया है लेकिन प्रत्येक टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद यह आम प्रक्रिया है। देखते हैं कि वह हमसे क्या बात करते हैं। हम निर्देशों का पालन करेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement