श्रीलंका क्रिकेट इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। एक तरफ उनके खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करने में नाकामयाब रह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके बोर्ड में भी काफी दिक्कतें चल रही है। इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भविष्यवाणी की है कि आगमी वर्ल्ड कप में उनकी टीम पहले दौर को भी पार नहीं कर पाएगी।
अर्जुन रणतुंगा ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 1996 में वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने कहा "30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में टीम पहले दौर के आगे नहीं जा पायेगी। क्रिकेट बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और खिलाड़ियों में अनुशासनहीनता के कारण आगामी विश्व कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहेगा।"
देश की मौजूदा सरकार में परिवहन मंत्री की भूमिका निभा रहे 55 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त है। खिलाड़ियों का मनोबल टूटा हुआ हैं। खिलाड़ी एक दूसरे से लड़ रहे है।’’
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बागडोर अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रहे रणतुंगा ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए क्रिकेट बोर्ड और कुछ खिलाड़ी जिम्मेदार है।
श्रीलंकाई टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गई हुई है। इस सीरीज में वह मेजबानों से 1-0 से पीछे चल रही है, वहीं दूसरे मैच में भी उनकी हालत खस्ता है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं।