Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाराबाटी स्टेडियम में उपद्रव के बाद ईडन की सुरक्षा बढ़ाई गई

बाराबाटी स्टेडियम में उपद्रव के बाद ईडन की सुरक्षा बढ़ाई गई

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा मचाए गए उपद्रव के बाद तीसरे टी-20 की मेजबानी करने वाले ईडन गार्डंस स्टेडियम की

Agencies
Updated : October 07, 2015 17:34 IST
कटक हंगामे के बाद ईडन...
कटक हंगामे के बाद ईडन की सुरक्षा बढ़ाई गई

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शकों द्वारा मचाए गए उपद्रव के बाद तीसरे टी-20 की मेजबानी करने वाले ईडन गार्डंस स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कानपुर वनडे के लिए भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

कोलकाता के नगर आयुक्त सूर्यजीत कर पुरकायस्थ सहित कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने स्थानीय आयोजक बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के साथ बैठक की और मैच के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उपायों पर चर्चा की। कोलकाता टी-20 के लिए प्रवेश द्वार के नजदीक चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए गैलरियों में तथा दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

सीएबी के कोषाध्यक्ष बिस्वरूप डे ने पत्रकारों से कहा, "हमने कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस तरह की किसी घटना पर नियंत्रण पाने के लिए गैलरियों और अहम स्थलों पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।"

गौरतलब है कि सोमवार को हुए दूसरे टी-20 मैच की दूसरी पारी के दौरान बाराबती स्टेडियम में दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे मैच को दो बार रोकना पड़ा था।

उधर कानपुर में भी 11 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में कई चीजों के लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसमें पानी की बोतल, पाउच या धातु के बने पदार्थ शामिल है ।
इस बार प्रशासन ने काले कपड़ो पर रोक नही लगायी गयी है क्योंकि पहले मैचों में स्टेडियम में काले कपड़े पहने लोगों पर भी रोक लगायी जाती थी जिससे काफी हंगामा होता था । पुलिस कटक की घटना के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम की दर्शक दीर्घाओं के उपर दस फिट उंचा जाल लगाने की भी व्यवस्था कर रही है ताकि दर्शक अगर कुछ फेंके भी तो वह स्टेडियम के अंदर न जाये ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail