Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 10 महीने से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है ये क्रिकेटर, अब बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

10 महीने से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है ये क्रिकेटर, अब बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ब्रेन टयूमर से जूझ रहे अपने बाएं हाथ के स्पिनर कोन दे लांज के लिए फंड एकत्रित करने के लिए अपील जारी की है।

Reported by: IANS
Published on: October 09, 2018 15:19 IST
10 महीने से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है ये क्रिकेटर, अब बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला- India TV Hindi
Image Source : GETTY 10 महीने से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है ये क्रिकेटर, अब बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला

एडिनबर्ग। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ब्रेन टयूमर से जूझ रहे अपने बाएं हाथ के स्पिनर कोन दे लांज के लिए फंड एकत्रित करने के लिए अपील जारी की है। 37 साल के स्पिनर के घरवालों ने इस सप्ताह के अंत में बताया कि लांज को ब्रेन टयूमर है। 

वेबसाइट ईएसीपएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, लांज 2017 से ही स्कॉटलैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। तब टीम के अधिकारियों ने उनके टीम में शामिल न होने पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था। 

2019 विश्व कप क्वालीफायर से पहले टीम की घोषणा के वक्त यह जरूर बताया गया था कि लांज बीमारी से जूझ रहे हैं। 

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि लांज को तकरीबन 10 महीने पहले से ब्रेन टयूमर है। इस दौरान वह कई सर्जरी से गुजरे हैं। उन्होंने ऑपरेशन, रेडिएशन और कीमोथैरेपी भी कराई है। 

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी मैल्कम केनन ने बयान में कहा, "क्रिकेट स्कॉटलैंड लांज और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा। हमने उनकी इच्छाओं को इस मुश्किल समय के दौरान गोपनीय रखा है।"

उन्होंने कहा, "लांज ने स्कॉटलैंड में खेल के लिए काफी कुछ किया है और वह टीम की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। हम उनके मदद अभियान को घर और विदेशों में क्रिकेट परिवार के ले जाकर खुश हैं। हम जानते हैं कि इस काम में हमें काफी समर्थन मिलेगा।" लांज ने अपना आखिरी वनडे 25 नवंबर को पापुअ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था जिसमें वह टीम के उप-कप्तान थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement