Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SCO vs NAM Dream11 Prediction : यहां देखें स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम 11 टीम

SCO vs NAM Dream11 Prediction : यहां देखें स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया मुकाबले की ड्रीम 11 टीम

स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया ड्रीम 11 टीम की बात करें तो हमने कप्तानी की जिम्मेदारी डेविस विसे को सौंपी है, वहीं उप कप्तान हमने जॉर्ज मुन्से को बनाया है।   

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 27, 2021 15:22 IST
SCO vs NAM Dream11 Prediction Here's a look at Scotland vs Namibia Dream11 team
Image Source : TWITTER/@T20WORLDCUP SCO vs NAM Dream11 Prediction Here's a look at Scotland vs Namibia Dream11 team

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 21वां मुकाबला स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है, इस मैच का टॉस 7 बजे होगा। इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम की बात करें तो हमने कप्तानी की जिम्मेदारी डेविस विसे को सौंपी है, वहीं उप कप्तान हमने जॉर्ज मुन्से को बनाया है। 

SCO vs NAM, T20 World Cup, LIVE Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया मैच

क्वॉलीफायर्स में दो बेहतरीन जीत से सुपर 12 के लिये क्वॉलीफाई करने वाला नामीबिया अपना शानदार अभियान जारी रखने के उद्देश्य से आईसीसी टी20 विश्व कप में बुधवार को यहां एक अन्य क्वॉलीफायर स्कॉटलैंड का सामना करेगा। गेरहार्ड इरासमस और उनके साथी विश्व क्रिकेट के लिये अनजान चेहरे हैं लेकिन उन्होंने नीदरलैंड को छह विकेट से हराने के बाद आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज करके सुपर 12 में जगह बनायी है। यह उस देश के लिये ऐतिहासिक क्षण था जिसका क्रिकेट को लेकर कोई इतिहास नहीं रहा है।

T20 World Cup : विलियम्सन ने माना पाकिस्तानी गेंदबाजों का लोहा, कह दी ये बड़ी बात

आयरलैंड के खिलाफ जीत किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ उसकी पहली जीत है जिससे नामीबिया ने अगले साल के टी20 विश्व कप में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर दी। नामीबिया अब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने के लिये तैयार है तथा ग्रुप दो में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत से उसका अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के लिये मनोबल बढ़ेगा।

SCO vs NAM Dream11 Prediction

कप्तान: डेविड विसे

उपकप्तान: जॉर्ज मुन्से

विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस

बल्लेबाज: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन

ऑलराउंडर: डेविड विसे, माइकल लेस्की

गेंदबाज: मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, जान फ्रिलिंक, बर्नार्ड शोल्ट्ज़

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement