नई दिल्ली: डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और ऐसे में मीडिया में खबर है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के नए कोच बन सकते है।
सौरभ गांगुली ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात की जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि गांगुली को टीम इंडिया का अगला कोच बनाया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कुर्सी पर एक बार फिर बैठे जगमोहन डालमिया भी सौरभ गांगुली के बेहद करीबी माने जाते हैं। 26 अप्रैल को बीसीसीआई की अहम बैठक होनी है। ऐसे में बोर्ड की अहम बैठक से पहले गांगुली ने बीसीसीआई चीफ से मुलाकात की है। हालांकि गांगुली के चयन से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से राय ली जानी अभी बाकी है।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से सौरव गांगुली के कोच बनाये जाने पर सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के अगले कोच किसे बनाया जा सकता है इसका खुलासा वह इस वक्त नहीं कर सकते हैं।
भारत को ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उनका करार विश्व कप तक ही था। अब टीम इंडिया के नये तारणहार कौन होंगे इसकी तलाश अभी से शुरू हो चुकी है।
देखना बाकी है कि क्या कोच डंकन फ्लेचर की जगह सौरभ गांगुली नियुक्त किए जाएंगे।