Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 9 साल पहले आज के ही दिन सौरव गांगुली ने खेला था अपना आख़िरी मैच, यादगार थी पारी

9 साल पहले आज के ही दिन सौरव गांगुली ने खेला था अपना आख़िरी मैच, यादगार थी पारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. गांगुली को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे पूरे 9 साल हो गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 10, 2017 13:16 IST
Saurav Ganguy
Saurav Ganguy

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. गांगुली को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे पूरे 9 साल हो गए हैं। आज के ही दिन सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आख़िरी टेस्ट खेला था जो नागपुर में हुआ था. भारत के लिए 113 टेस्ट में 7,212 रन बनाने वाले गांगुली ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 85 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया था और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। गांगुली की विदाई भी महाराजा के अंदाज़ में हुई थी क्योंकि इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों से हराया था. 

Saurav Ganguy

Saurav Ganguy

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी 441 का स्कोर खड़ा किया था. इसमें सहवाग का 66, सचिन का 109, गांगुली का 85 और एमएस धोनी का 56 रनों का योगदान था. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा ने अकेले 215 देकर 8 विकेट झटके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने साइमन कैटिच के 102, माइकल हसी के 90 रनों की बदौलत 355 रन बनाए। इस तरह से टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की पारी एकदम से भरभरा गई। इस पारी में गांगुली शून्य पर आउट हो गए। लेकिन सहवाग ने 92, धोनी ने 55 और हरभजन सिंह ने 52 रन बनाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 295 तक पहुंचा दिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 382 रनों का लक्ष्य मिला। चूंकि, नागपुर की पिच चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों के लिए ज्यादा अनुकूल हो जाती है इसलिए हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने बल्लेबाज़ो को चलने नहीं दिया और आख़िरकार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को खेल के पांचवें दिन 209 रनों पर ऑलआउट कर दिया और 172 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में हरभजन ने जहां 4 विकेट लिए वहीं अमित मिश्रा ने 3 विकेट झटके। इस तरह से टीम इंडिया ने सौरव गांगुली को विदाई का अच्छा तोहफा दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement