Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. घरेलू मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ के प्रयोग पर लगा सरफराज पर जुर्माना

घरेलू मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ के प्रयोग पर लगा सरफराज पर जुर्माना

विज्ञप्ति के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा। 

Edited by: Bhasha
Published on: November 08, 2020 15:49 IST
Sarfaraz Ahmed, 'inappropriate language' domestic match, pakistan- India TV Hindi
Image Source : PCB/TWITTER Sarfaraz Ahmed

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद पर कायदे-आजम ट्रॉफी मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ का उपयोग करने पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान की इस घरेलू प्रतियोगिता में सिंध प्रथम एकादश की कप्तानी कर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शनिवार को मैच के दौरान अनुचित भाषा के उपयोग करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘सरफराज ने दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ बार-बार अनुचित टिप्पणी की ।’’ 

विज्ञप्ति के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा। 

आपको बता दें कि सरफराज पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 116 वनडे और 59 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में सरफराज ने 2657 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन शतक और 18 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 2302 रन बनाने के साथ 2 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए है।

इसके अवाला टी-20 फॉर्मेट में सरफराज के नाम 641 रन दर्ज है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement