पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद पर कायदे-आजम ट्रॉफी मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ का उपयोग करने पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान की इस घरेलू प्रतियोगिता में सिंध प्रथम एकादश की कप्तानी कर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शनिवार को मैच के दौरान अनुचित भाषा के उपयोग करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘सरफराज ने दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ बार-बार अनुचित टिप्पणी की ।’’
विज्ञप्ति के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा।
आपको बता दें कि सरफराज पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 116 वनडे और 59 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में सरफराज ने 2657 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन शतक और 18 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 2302 रन बनाने के साथ 2 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए है।
इसके अवाला टी-20 फॉर्मेट में सरफराज के नाम 641 रन दर्ज है।