कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय क्रिकेट से जुड़ी सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज ने अपने यहां खिलाड़ियों की प्रैक्टिस बहाल कर दी है, लेकिन यह अभी भी खतरे से खाली नहीं है। वहीं जो खिलाड़ी अभी लॉकडाउन में घर पर रहने पर मजूबर हैं वो सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।
कुछ खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ या फिर आईपीएल फ्रेंजाइजियों के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लाइव चैट कर रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर सवाल जवाब का सत्र खेल रहे हैं। इसी कड़ी में नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी अपने फैन्स के साथ सवाल जवाब का एक सत्र शुरू किया है जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक बताया।
संदीप से उनके एक फैन ने पूछा 'रोहित शर्मा के बारे में एक शब्द'
इसके जवाब में संदीप ने कहा 'बेहतरीन खिलाड़ी, उनके रिकॉर्ड काफी शानदार है, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।'
इसके साथ ही संदीप लामिछाने ने भारत के धर्मशाला ग्राउंड को अपना पसंदीदा बताया। संदीप लामिछाने ने इस दौरान यह भी बताया कि मैदान पर उनको क्या चीज मैदान पर प्रेरित रखती है। देखें संदीप के कुछ मजेदार जवाब-
दो साल पहले आईपीएल में डेब्यू करने वाले संदीप लामिछाने नेपाल के इकलौते खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेले हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम की नजरें शीर्ष स्तर के क्रिकेट खेलने पर टिकाई हुई हैं।
लामिछाने ने कहा था ‘‘मुझे नेपाल के प्रत्येक खिलाड़ी में अच्छा खेलने की ललक दिखायी देती है। मैं जानता हूं कि सभी बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं और नेपाल को उसी मुकाम पर लाना चाहते हैं जहां हम भारत जैसी टीम के साथ खेल सकें। मुझे पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही ऐसा कर सकते हैं लेकिन इसके लिये अहम चीज होगी कि हम सीखते रहें और कड़ी मेहनत करते रहें।’’
लामिचाने ने कहा, ‘‘मैं अपनी बहन के साथ रहता था और हर दिन ट्रेन से 20 किमी की यात्रा किया करता था। जब मैं 15 साल का था तो मुझे एक दिन पता चला कि हमारी राष्ट्रीय टीम के कोच हमारी अकादमी में आयेंगे। मैं उन्हें देखने के लिये काफी उत्सुक था, मैं उनके सामने गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोच रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसके बाद से काफी सुधार किया है, मैं भाग्यशाली हूं कि दुनिया भर में लगभग सभी लीगों में खेल चुका हूं। दिल्ली कैपिटल्स ने मुझे 2018 में लिया था, तब से मैंने यहां अपने साथियों और कोचों से काफी कुछ सीखा है और मैं फिर इसमें खेलने के लिये बेताब हूं।’’