आईपीएल में बिकने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बने संदीप लमीछाने ने बतौर क्रिकेटर खुद में सुधार और विकास का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को 2015 का विश्व कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क को देते हैं। लमिछाने ने कहा, ‘माइकल क्लार्क का मुझ पर एक क्रिकेटर के तौर पर बहुत प्रभाव रहा है। जब से उन्होंने मुझे हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस में गेंदबाजी करते हुए देखा तब से उन्होंने हमेशा मुझ पर निगाह रखी। वो बेहद विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं जिन्होंने एक क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में हमेशा मेरी मदद की।’
वहीं, दूसरी तरफ क्लार्क इस बात का श्रेय कभी नहीं लेते कि उन्होंने लमिछाने को यहां तक पहुंचाया है। क्लार्क से जब लमिछाने को आगे बढ़ाने की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया, ‘मैंने कुछ नहीं किया दोस्त सिवाय उसकी गेंदबाजी को देखकर मुस्कराने के।’ यहां तक कि आईपीएल नीलामी से पहले लमिछाने क्लार्क के संपर्क में थे।
लमिछाने ने कहा, ‘उनसे बात करके मुझे सहज रहने में मदद मिलती है। उनकी कप्तानी में सिडनी ग्रेड लीग में वेस्टर्न सबर्ब्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने का अनुभव मैं कभी नहीं भूल सकता। मेरे जैसे युवा के लिए ये बड़ी उपलब्धि थी। लेग ब्रेक लमिछाने की स्टॉक गेंद है लेकिन वो गुगली पर भी काम रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी लेग ब्रेक अच्छी है लेकिन नेपाल राष्ट्रीय टीम के कोच राजू खड़का के साथ काम करके मैंने गुगली पर भी पकड़ बना ली है।’
लमिछाने के बचपन के आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न हैं। आईपीएल नीलामी में चुने जाने के बाद उनके पास लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास नेपाल के मंत्री और आम लोगों से बधाई संदेश आए। मेरे पिताजी ने कहा कि आईपीएल के रूप में मुझे अपने देश का गौरव बढ़ाने का मौका मिला है। मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहूंगा।’ आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने लमिछाने को 20 लाख रूपये में खरीदा है।