नई दिल्ली। ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरैन भारत के साथ होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ सकते हैं लेकिन सैम अब सीधे सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ही इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आवगमन से संबंधित समस्या के कारण सैम तय कार्यक्रम के अनुसार पहले भारत नहीं आ पाएंगे।
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : मोईन अली और गौतम को करोड़ों में खरीदने के बाद कुछ ऐसी दिखती है चेन्नई की पूरी टीम
ईसीबी ने कहा, "सैम कुरैन सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 26 फरवरी को अन्य सदस्यों को ले जाने वाली चार्टर फ्लाइट के माध्यम से इंग्लैंड टीम में फिर से शामिल होंगे, यह आज (गुरुवार) घोषित किया गया था। मूल रूप से उन्हें लेकर ऐसी योजना थी कि वह सैम चौथे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे।"
ये भी पढ़ें - IPL Auction 2021 : केकेआर के लिए सबसे अच्छी रही इस खिलाड़ी की खरीद, देखें नीलामी में खरीदे खिलाड़ियों की लिस्ट
इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत सैम श्रीलंका में पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे।
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : मैक्सवेल पर रिकॉर्ड बोली लगाते हुए बैंगलोर ने खरीदे 8 नए खिलाड़ी, यहाँ देखें पूरी टीम
भारत के साथ सीरीज समाप्त होने के बाद सैम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।