इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुर्रन का मानना है कि वो इस बात से आश्चर्यचकित थे कि पहला टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतने के बाद भी लोग जेम्स एंडरसन की आलोचना कर रहे थे। जबकी उन्होंने शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 35 रन देकर दो विकेट लिए और विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर का काम तमाम कर दिया। जिसके चलते पहली पारी में पाकिस्तान के 126 रन पर पहले दिन 5 विकेट गिरे।
हलांकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एंडरसन को सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ था। इस तरह उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 592 विकेट हो गए हैं। ऐसे में वो अगर इस मैच में 8 और विकेट ले लेते हैं तो 600 विकेट लेने वाले वो टेस्ट क्रिकेट के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इस तरह एंडरसन की योग्यता के बारे में उनके साथी गेंदबाज सैम ने कहा, "उन्होंने आज बहुत शानदार गेंदबाजी की। मैं तो चौंक गया था जब लोग उनकी आलोचना कर रहे थे। वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और उनके उपर संदेह करना मेरे हिसाब से अर्थहीन बात है।"
वहीं एंडरसन के 600 विकेट के करीब होने पर सैम ने कहा, "उन्होंने खुद को साबित कर दिया है जिसके चलते वो अब 600 विकेट के करीब हैं। मुझे विश्वास है वो इसे जरूर पूरा करेंगे।"
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम ने पाकिस्तान के सेट हो चुके बल्लेबाज आबिद अली को 60 रन पर चलता किया। जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाती चली गई। इस तरह गेंदबाजी के बारे में सैम ने कहा, "कई सारी कैच और मौकें गंवाने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 90 रन पर दो विकेट था। इसके बाद भी हमने दिन के खेल में शानदार अंत किया। बहुत अच्छी गेंदबाजी कंडीशन थी और हमने शानदार गेंदबाजी भी की। मैं बस खुद में संयम रखना चाहता था, जिसका नतीजा मिला।"
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के खलल के बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पांच विकेट 126 रन पर गंवा दिये। बारिश के कारण खेल में बार-बार रोकना पड़ा और आखिरकार निर्धारित समय से पहले ही खेल समाप्त करना पड़ा। उस समय बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने दो विकेट लिए जबकि ब्रॉड, कुर्रन और वोक्स ने भी एक-एक विकेट लिया।