Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेटर्स ही नहीं धोनी की तरह उनका डॉग भी बनना चाहता है, देखें ये वीडियो

क्रिकेटर्स ही नहीं धोनी की तरह उनका डॉग भी बनना चाहता है, देखें ये वीडियो

धोनी बाइक के साथ-साथ कुत्तों के भी शौक़ीन है और जब भी वह घर पर होते हैं अपने कुत्ते के साथ ज़रुर समय बिताते हैं. इस बार भी वह अपने डॉग के साथ मस्‍ती करने से भी वे नहीं चूके.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 05, 2017 11:25 IST
Dhoni with his pet dog
Dhoni with his pet dog

नई दिल्‍ली: ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के बाद अब शनिवार से तीन मैचों की टी20 सिरीज़ शुरु होने जा रही है जिसका पहला मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के शहर रांची में होना है. ज़ाहिर है पांच मैचों की वनडे सिरीज़ के बाद धोनी अपने घर में आराम फ़रमा रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने घर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दावत पर बुलाकर निहायत ही देशज खाना लिट्टी-चोखा खिलाया जो उन्हें बेहद पसंद आया.

धोनी बाइक के साथ-साथ कुत्तों के भी शौक़ीन है और जब भी वह घर पर होते हैं अपने कुत्ते के साथ ज़रुर समय बिताते हैं. इस बार भी वह अपने  डॉग के साथ मस्‍ती करने से भी वे नहीं चूके. धोनी की पत्‍नी साक्षी ने वर्ल्ड एनिमल डे के अवसर पर अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो डाली है जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान अपने डॉग के साथ खेल रहे हैं. मज़े की बात यह है कि धोनी जो कुछ कर रहे हैं, यह डॉग उसकी हूबहू नक़ल कर रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लिट्टी का टेस्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे बनाने के तरीके भी पूछ डाला. इससे पहले धोनी के घर उनसे मिलने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे थे. खेर अपनी फिल्म 'रांची डायरीज़' के प्रमोशन के सिलसिले में रांची में हैं. अनुपम खेर ने धोनी के साथ अपनी तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्‍होंने महेंद्र सिह धोनी की बेटी जीवा की भी ख़ूब तारीफ़ की.

गौरतलब है कि अनुपम खेर ने धोनी की ज़िंदगी पर बनी फिल्‍म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में उनके पिता पान सिंह की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में महेंद्र सिंह धोनी के रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement