नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाक़ी बचे दो मैचों के लिए बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद स्टार ऑलराउंडर जडेजा सोशल मीडिया पर फिर सक्रिय हो गए हैं। ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर जब पहले तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान हुआ था तब भी जडेजा को टीम में नहीं रखा गया था। तब कहा गया था कि उन्हें आराम दिया गया है हालंकि अक्षर पटेल के घायल होने की वजह से जडेजा को टीम में बुला लिया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला। पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर जडेजा ने अपनी भड़ास ट्वीट के जरिए निकाली थी। हालांकि उसके कुछ समय बाद उन्होंने खुद ही उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'अपनी असफलताओं से अपनी वापसी को मजबूत बनाओ।'
टीम इंडिया ने पांच मैचों की सिरीज़ पर 3-0 से कब्जा कर लिया है और बाक़ी दो वनडे मैचों के लिए टीम में एक बदलाव किया है। चोट से उबरकर फिट हो चुके अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने का फैसला किया था। इन दोनों की जगह टीम में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया था। पहले तीन वनडे मैचों में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सभी प्रभावित किया है। अब टीम में जडेजा और अश्विन की वापसी थोड़ी मुश्किल हो गई है।
रवींद्र जडेजा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की। इसे फोटो के साथ लिखी गई कैप्शन ने सभी को हैरान कर दिया। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर पोस्ट की उसमें वो वे धुंआ उड़ाते हुए दिख रहे हैं। उनके चेहरे के आस-पास काफी धुंआ हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि ये धुंआ कहां से आ रहा है और किस चीज का है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'मेरी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मैंने बीती रात काफी शानदार नाइट आउट किया। राजूपत ब्वॉय।'
इस कैप्शन और तस्वीर पोस्ट करने के बाद लोग इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर जडेजा इस पोस्ट के जरिए क्या कहना चाहते हैं। साथ ही उनकी पोस्ट में पुलिस का क्यों जिक्र किया गया है। जडेजा ने अभी तक इस कैप्शन के पीछे की वजह को स्पष्ट नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है।